UPPSC Medical Officer Ayurveda Recruitment for 611 Posts 2022

07 August, 2022
Last Date - 5th September 2022
Job Location : Uttar Pradesh
Recruiting Agency : UPPSC
Job Category : Government Job
Job Profile : Medical Officer
Application Mode : ONLINE
Form Link to Apply : Apply Now
Notification File: Official Notification Link
Last Date to Submit : 5th September 2022
Last date is already over !
Never miss any jobs :
Get job alerts in your mobile
eHimachal App   ehimachal telegram
❖ Advertisement in Detail -

UPPSC Medical Officer Ayurveda Recruitment for 611 Posts Hindi 2022 UPSSC Medical Officer Syllabus UPSSC Medical Officer Previous Year Question Paper :

Name of Post:  Medical Officer (Ayurveda)

Nature of Post- "Group-B" Gazetted

Total Posts: 611


Break up of Posts: 

1. S.C. candidates of U.P.-29 Posts, 

2. O.B.C. candidates of U.P.-58 Posts, 

3. S.T. candidates of U.P.-28 Posts, 

4. General - 435 Posts, 

5. E.W.S. - 61 Posts, 

Horizontal: 122 Posts, are Horizontally reserved for the women candidates, 

24 Posts are Horizontally reserved for P.H. candidates in which 4(OA) +4(OL)+4(LC)+4(DW)+4(AAV)+4(LV)=24, 12 Posts are Horizontally reserved for the D.F.F. candidates, 

30 Posts are Horizontally reserved for the Ex-Army candidates


Pay Scale:

Rs. 56100-177500/-, Pay Matrix level-10


Minimum qualification and other qualification:

(a) A degree in Ayurveda of a University established by law in India. or

Five years degree or diploma in Ayurveda of the Board of Indian Medicine, Uttar Pradesh. 

(b) Registration as a Vaidya with the Board of Indian Medicine, Uttar Pradesh and 

(c) At least Six month's professional experience of state Ayurvedic or Allopathic Hospital or dispensary.

2. Preferential Qualification:- Post graduate degree in Ayurveda from a recognized institution


Fee:

1- Unreserved (General) - Exam fee Rs. 80/- + On-line processing fee Rs. 25/- Total = Rs. 105/-

2- Other Backward - Exam fee Rs. 80/- + On-line Class processing fee Rs. 25/- Total = Rs. 105/-

3- Scheduled Caste- Exam fee Rs. 40/- + On-line  processing fee Rs. 25/- Total = Rs. 65/-

4- Scheduled Tribe - Exam fee Rs. 40/- + On-line processing fee Rs. 25/- Total = Rs. 65/-

5- Handicapped Freedom Fighters- Exam fee NIL+ On-line processing fee Rs. 25/- Total = Rs. 25/-

6- Dependents of the - According to the original category  mentioned from Sl. Nos. 1 to 4.

7- Ex-Serviceman - Exam fee Rs. 40/- + On-line processing fee Rs. 25/- Total = Rs. 65/-

8- Women - According to the original category mentioned from Sl. Nos. 1 to 4


Age:

21 to 40 years (Relaxation in age as per Rules). 


Terms And Conditions:

1. अभ्यर्थी विस्तृत विज्ञापन का सावधानीपूर्वक अध्ययन करें और किसी पद के लिये तभी आवेदन करें जब वे विज्ञापन की शर्तों के अनुसार सम्बन्धित पद के लिए अर्ह हों।

2. अन्तिम नियत तिथि व समय के पश्चात् आवेदन किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आवेदन अपेक्षित सूचनाओं से रहित तथा ऐसे आवेदन जिस पर अभ्यर्थी के फोटो अथवा हस्ताक्षर नहीं होंगे, समय से प्राप्त होने पर भी सरसरी तौर पर निरस्त कर दिये जायेंगे। 

3. हिन्दी का ज्ञान अनिवार्य है।

4. आयु गणना की निश्चायक तिथि (जहाँ अन्यथा उल्लिखित न हो) 01 जुलाई, 2022 है। उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्ग, उ0प्र0 के वर्गीकृत खेलों के कुशल खिलाड़ियों (केवल समूह ‘ख’ एवं ‘ग’ के पदों हेतु) तथा उ0प्र0 राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट अनुमन्य होगी। (यह छूट केवल उ0प्र0 के मूल निवासी अभ्यर्थियों को ही अनुमन्य होगी)। इसी प्रकार उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषदीय शिक्षकशिक्षणेत्तर कर्मचारियों को उ0प्र0 राज्य सरकार के कर्मचारियों की भांति शासनादेश संख्या-1648/79-5-2015, दिनांक 19 जून, 2015 के प्राविधानानुसार अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट अनुमन्य होगी। उ0प्र0 राज्य कर्मचारियों की भांति अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों/कर्मचारियों को भी शासनादेश संख्या- 1508/15-08-2015-3057, दिनांक 16 सितम्बर, 2015 के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट अनुमन्य होगी। भूतपूर्व सैनिकों को सम्पूर्ण सैन्य सेवावधि के अतिरिक्त 3 वर्ष अधिकतम आयु सीमा में छूट अनुमन्य होगी। आवेदन प्राप्ति की अन्तिम तिथि तक सेना से मुक्त होना अनिवार्य है। शारीरिक रूप से विकलांग ऐसे अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 15 वर्ष की छूट अनुमन्य है। जिनके लिये शासनादेश दिनांक 13.01.2011 के अनुसार पद चिन्हांकित है।

5. आवेदन आयोग में प्राप्त होने के पश्चात धारित अर्हताओं, तथा श्रेणी में परिवर्तन का अनुरोध स्वीकार नहीं किया जायेगा।

6. न्यूनतम शैक्षिक अर्हता साक्षात्कार में बुलाये जाने हेतु यथेष्ट नहीं है। मात्र अर्हता धारित करना किसी अभ्यर्थी को साक्षात्कार के लिये आहूत किये जाने अथवा चयन के लिये अधिकार नहीं प्रदान करता। साक्षात्कार की सूचना बाद में भेजी जायेगी।

7. पद/पदों के लिये आवेदकों की संख्या/अधिक होने पर आयोग निर्दान परीक्षा (Screening Test) आयोजित कर सकते हैं जिसकी सूचना यथा समय दी जायेगी। स्क्रीनिंग टेस्ट (वस्तुनिष्ठ प्रकारक) आयोजित किये जाने की स्थिति में अभ्यर्थियों द्वारा दिये गये गलत उत्तरों के लिये दण्ड (निगेटिव मार्किंग) की व्यवस्था निम्नवत् लागू होगी।

(i) प्रत्येक प्रश्न  के लिये चार वैकल्पिक उत्तर हैं, उम्मीदवार द्वारा प्रत्येक प्रश्न के लिए दिये गये एक गलत उत्तर के लिए प्रश्न  हेतु नियत किये गये अंकों का 1/3 (0.33) दण्ड के रूप में काटा जायेगा।

(ii) यदि कोई उम्मीदवार एक से अधिक उत्तर देता है, तो इसे गलत उत्तर माना जायेगा, यद्यपि दिये गये उत्तरों में से एक उत्तर सही होता है, फिर भी उस प्रश्न के लिए उपर्युक्तानुसार ही उसी तरह का दण्ड दिया जायेगा।

(iii) यदि उम्मीदवार द्वारा कोई प्रश्न हल नहीं किया जाता है अर्थात उम्मीदवार द्वारा उत्तर नहीं दिया जाता है, तो उस प्रश्न के लिए कोई दण्ड नहीं दिया जायेगा।

8. मूल प्रमाण-पत्रों की आवश्यकता जाँच के लिये साक्षात्कार के समय होगी। उस समय अभ्यर्थियों को अपने विभागाध्यक्ष अथवा उस संस्था के प्रधान, जहाँ उन्होंने अन्तिम शिक्षा पायी हो, के द्वारा अथवा किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित पासपोर्ट आकार का अपना फोटोग्राफ प्रस्तुत करना होगा।

9. ऐसे अभ्यर्थियों को जो केन्द्र अथवा राज्य सरकार के अधीन कार्यरत हों, साक्षात्कार के समय अपने सेवानियोजक का अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा।

10. अभ्यर्थी की अर्हता तथा पात्रता के सम्बन्ध में आयोग का निर्णय अन्तिम होगा।

11. किसी भी आरक्षित श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थी, यदि वे आरक्षण का लाभ चाहते हैं, तो 'ON-LINE' आवेदन के संबंधित स्तम्भ में अपनी श्रेणी उप श्रेणी (एक या एक से अधिक, जो भी हो) अवश्य अंकित करें, ऐसा न करने पर वे सामान्य अभ्यर्थी समझे जायंेगे और उन्हें आरक्षण का लाभ अनुमन्य नहीं होगा।

12. सभी प्रकार से पूर्ण आवेदन जमा करने की अन्तिम तिथि व समय तक अभ्यर्थी द्वारा 'ON-LINE APPLICATION' प्रकिया में SUBMIT बटन को Click करना अतिआवश्यक है। अभ्यर्थी अपने द्वारा भरी गई सूचनाओं का प्रिन्ट आउट प्राप्त कर लें और उसे सुरक्षित रखें।

किसी विसंगति की दशा में अभ्यर्थी को प्रिन्ट आउट आयोग कार्यालय को प्रस्तुत करना होगा अन्यथा अभ्यर्थी का अनुरोध स्वीकार नहीं किया जायेगा।

13. अभ्यर्थी द्वारा 'ON-LINE APPLICATION' में किये गये दावों (Claims) के सम्बन्ध में निम्नलिखित मूल-प्रमाण-पत्र/निर्धारित प्रारूप पर प्रमाण-पत्रों को आयोग द्वारा मांगे जाने पर प्रस्तुत करना होगा। समय से प्रमाण-पत्र प्रस्तुत न करने पर अभ्यर्थन (Candidature) निरस्त कर दिया जायेगा।

13.1 आयु के प्रमाण हेतु हायर सेकेण्डरी/हाईस्कूल परीक्षा का प्रमाण-पत्र।

13.2 निर्धारित अनिवार्य एवं वरीयान अर्हताओं की पुष्टि हेतु डिग्री/ डिप्लोमा अथवा उसके समकक्ष अर्हताओं का प्रमाण।

13.6 उत्तर प्रदेश शासन, कार्मिक अनुभाग-2 के पत्रांक 1/2019/ 4/1/2002/का-2/19 टी.सी.-।। दिनांक 18 फरवरी 2019 में निहित प्राविधानों के अनुपालन में उत्तर प्रदेश राज्य के मूल निवासी एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के ऐसे व्यक्तियों जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण की वर्तमान व्यवस्था से आच्छादित नहीं हैं, को उत्तर प्रदेश सरकार की लोक सेवाओं और पदों की सभी श्रेणियों में सीधी भर्ती के प्रक्रम पर 10 प्रतिशत का आरक्षण नियमानुसार देय होगा।

13.7 आरक्षण का लाभ चाहने वाले अभ्यर्थी संबंधित आरक्षित श्रेणी के समर्थन में इस विस्तृत विज्ञापन में मुद्रित निर्धारित प्रारूप पर सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण-पत्र प्राप्त कर लें एवं जब उनसे अपेक्षा की जाये तब वे उसे आयोग को प्रस्तुत करें। एक से अधिक आरक्षित श्रेणी का दावा करने वाले अभ्यर्थियों को केवल एक छूट, जो अधिक लाभकारी होगी, दी जायेगी। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित, विकलांगता से ग्रस्त तथा भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थियों को जो उ0प्र0 राज्य के मूल निवासी नहीं हैं उन्हें आरक्षण का लाभ अनुमन्य नहीं है। ऐसे अभ्यर्थी सामान्य श्रेणी के माने जायेंगे।


❖ Recently Posted
BPSC Vice Principal Recruitment 2024 Hindi | 76 Posts | Selection Process | Exam Pattern | Syllabus | How to Apply
• 2 weeks ago • Last date : 16 Apr 2024
RPSC Assistant Prosecution Officer Recruitment 2024 Hindi | 49 Posts | Selection Process | Exam Pattern | Syllabus | How to Apply
• 2 weeks ago • Last date : 12 Apr 2024
RPSC PTI, Librarian Recruitment 2024 Hindi | 40 Posts | Selection Process | Exam Pattern | Syllabus | How to Apply
• 2 weeks ago • Last date : 10 Apr 2024
UKPSC Senior Scientific Assistants Recruitment 2024 Hindi | 14 Posts | Selection Process | Exam Pattern | Syllabus | How to Apply
• 2 weeks ago • Last date : 26 Mar 2024
DSSSB Various Recruitment 2024 Hindi | 1499 Posts | Selection Process | Exam Pattern | Syllabus | How to Apply
• 2 weeks ago • Last date : 17 Apr 2024
DSSSB Pharmacist, Nurse Recruitment 2024 Hindi | 414 Posts | Selection Process | Exam Pattern | Syllabus | How to Apply
• 2 weeks ago • Last date : 19 Apr 2024
APSC Computer Operator Recruitment 2024 Hindi | 17 Posts | Selection Process | Exam Pattern | Syllabus | How to Apply
• 2 weeks ago • Last date : 13 Apr 2024
HPPSC ASSISTANT ENGINEER (CIVIL) Recruitment 2024 Hindi | 15 Posts | Documents Required | Selection Process | Syllabus | How to Apply
• 2 weeks ago • Last date : 29 Mar 2024
HPSCB Junior Clerk Recruitment 2024 Hindi | 232 Posts | Selection Process | Exam Pattern | Syllabus | How to Apply
• 2 weeks ago • Last date : 31 Mar 2024
Kolkata Police Constable Recruitment 2024 Hindi | 3734 Posts | Selection Process | Exam Pattern | Syllabus | How to Apply
• 4 weeks ago • Last date : 29 Mar 2024
•••   See more Updates